रांची (RANCHI): झारखंड के शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन को विधानसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उनका निधन शुक्रवार की रात दिल्ली में होने के बाद शनिवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से रांची लाया गया. हवाई अड्डे से से उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया गया, जहां विधानसभा के सदस्यों ने उन्हें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें: विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने इस मौके पर कहा कि रामदास सोरेन आज हमारे बीच नहीं रहे. उनका असमय चला जाना हम सभी को स्तब्ध करता है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. इस विकट घड़ी में ईश्वर उनके चाहने वालों को सहन शक्ति दें.
बाबूलाल ने व्यक्त किया दुख
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन की दुखद सूचना से मर्माहत हूं. उनका निधन प्रदेश की राजनीति एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें.
श्रद्धांजलि देने वालों में ये रहें शमिल
दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्णा किशोर, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, लोकसभा सांसद जोबा मांझी, राजसभा सांसद महुआ माझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल रहे.