रांची (RANCHI): सदर थाने की पुलिस ने जिले के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा द्वारा सभी थानेदारों पूर्व में दिये गये निर्देशों पर अमल करते हुए गुप्त सूचना पर ब्राउन शुगर के धंधे से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दे रखा है कि किसी भी थाना क्षेत्र में ड्रग्स खरीद-बिक्री का धंधा चल रहा है उस पर सख्ती से कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजी जाये. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये नशे के सौदागरों में राहुल राय, अभिषेक कुमार शर्मा और अशोक कुमार शामिल है. पुलिस ने अभिषेक के पास से 12 पुड़िया और आलोक व राहुल के पास से दस-दस पुड़िया ब्राउन शुगर का बरामद किया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी की पीएचडी पहाड़ में कुछ दिनों से कुछ लोगों द्वारा नशीली पर्दाथों का कारोबार किया जाता है. जिसकी खरीद-फरोख्त करने के लिए बाहर से अनेक प्रकार के लोगों का आना-जाना होता है. उसी सूचना पर टीम बना कर कार्रवाई की गयी, जिसमें तीनों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
युवक-युवतियां होते हैं मुख्य ग्राहक
गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले यंग युवक-युवतियां इनके मुख्य ग्राहक होते हैं. सभी आनलाइन आर्डर करते हैं, उसके बाद जगह पर ड्रग्स पहुंचा दी जाती है. पुलिस ने ड्रग्स तस्करों की मोबाइलों को भी जब्त कर लिया है. आरोपियों ने इस धंधे से जुड़ी लंबी जानकारियां पुलिस को दी है. साथ ही कई लोगों के नाम व पते भी बताये हैं, जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.