रांची (RANCHI): झारखंड में मौसम ने फिर से बदलाव हुआ है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसका सीधा असर राज्य के जन-जीवन पर पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची में भी तापमान 36 डिग्री को पार कर गया है. जबकि डालटेनगंज में तापमान 41.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं गढ़वा में तापमान 40.5, सरायकेला में 40.7 और गुमला में भी अधिकतम तापमान बढ़कर 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका जतायी है. तापमान बढ़ने से पलामू और गढ़वा सहित कई जिलों में फिर से लू चलने लगी है.