छठ घाटों की सफाई व्यवस्था ध्वस्त, गंदगी से लोग परेशान

Shwet Patra

रांची (RANCHI): महापर्व छठ की तैयारियों के बीच कदमा के छठ घाटों की सफाई व्यवस्था की सच्चाई चौकाने वाली है. जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने कदमा के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई.


अधिकतर घाटों पर पाया गया कचरे के ढेर

प्रतिनिधिमंडल ने कुल 15 घाटों का मुआयना किया और पाया कि अधिकतर घाटों पर कचरे के ढेर लगे हैं, कीचड़ फैला हुआ है और सफाई का कार्य अधूरा है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल शेषनाथ पाठक ने बताया कि छठ पर्व में अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन सफाई कार्य की गति बेहद धीमी है. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक जेसीबी मशीन तक मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे साफ जाहिर होता है कि जेएनएसी प्रशासन इस पर्व को लेकर कितना गंभीर है.

 
घाट पर चेंजिंग रूम की सुविधा भी नहीं

पाठक ने यह भी कहा कि अब तक किसी भी घाट पर चेंजिंग रूम का निर्माण नहीं हुआ है, जबकि यह महिलाओं की सुविधा के लिए जरूरी है. उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही करार दिया.

सफाई कार्य तेज करने का निर्देश

जानकारी के अनुसार, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त ने बुधवार को ही 100 श्रमिकों को लगाकर सफाई कार्य तेज करने का निर्देश दिया  था, लेकिन निरीक्षण के दौरान मात्र 64 श्रमिक ही उपस्थित पाए गए. इससे साफ है कि छठ घाटों की सफाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.

सुधारात्मक कदम उठाने की मांग 

प्रतिनिधिमंडल में तारक मुखर्जी, संदीप पांडेय, मनोज सिंह, माधव सिंह, रंजीत आइच, मुकेश, साहेब, भुटन सिंह, झंटू सहित अन्य सदस्य शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने स्थिति की पूरी रिपोर्ट विधायक सरयू राय को सौंपी और जल्द सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है.

More News