रांची (RANCHI): भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पार्टी की नव गठित ज्वाइनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास का संकल्प सबके प्रयास और सबके विश्वास के साथ पूरा करने का निश्चय किया है, जिसे लगातार धरातल पर उतारा जा रहा. उन्होंने कहा कि हमें सबके बीच जाना है और सबको भाजपा में लाना है. सशक्त भारत के लिए सशक्त भाजपा आज युग की मांग है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, स्वाभिमानी भारत, विकसित भारत के निर्माण में भाजपा देश में हर घर भाजपा के संकल्प को सिद्धि में बदलना चाहती है.
सर्व स्पर्शी, सर्वव्यापी भाजपा पार्टी का संकल्प : कर्मवीर सिंह
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा कोई परिवार की पार्टी नहीं. यह राष्ट्रीय विचार से परिपूर्ण पार्टी है. विकसित भारत, विश्व गुरु भारत का निर्माण पार्टी का संकल्प है. उन्होंने कहा यह सबके सहयोग से ही पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि हम सर्वव्यापी, सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी भाजपा के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि ज्वाइनिंग कमेटी को इस सोच के साथ लोगों को भाजपा से जोड़ने की दिशा में पहल करनी चाहिए. समाज का कोई वर्ग छूटे नहीं. बैठक में कमेटी के प्रदेश संयोजक डॉ रविंद्र कुमार राय, विधायक बिरंची नारायण, ढुल्लू महतो, गिरिनाथ सिंह, गणेश तिवारी सहित जिलों के संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित थे.