सिमडेगा डीसी ने सपरिवार रामरेखा धाम के मंदिरों में की पूजा-अर्चना, जिले के विकास और समृद्धि की कामना

Shwet Patra

सिमडेगा (SIMDEGA) : सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को सपरिवार रामरेखा धाम का भ्रमण किया. मौके पर डीसी ने धाम में स्थित मंदिरों में पूज-अर्चना भी किया. इस दौरान डीसी ने ईश्वर से जिले के विकास और समृद्धि की कामना की. पूजन के बाद डीसी अजय कुमार सिंह ने रामरेखा धाम का निरीक्षण किया. पहाड़ों की तलहटी में स्थित रामरेखा धाम की प्राकृतिक सुंदरता देख डीसी काफी प्रभावित हुए. उन्होंने उपस्थित पाकरटांड बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों से रामरेखा धाम में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली.


रामरेखा धाम में पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाएं - 

मौके पर डीसी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से रामरेखा धाम में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने पर्यटन के दृष्टिकोण से रामरेखा धाम के विकास की बात कही. डीसी ने कहा कि पर्यटन के रूप में विकसित होने से देश के कई कोने से पर्यटक रामरेखा धाम पहुंचेंगे. इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और जिले की पहचान भी बनेगी. उन्होंने उपस्थित बीडीओ और संबंधित अधिकारियों से रामरेखा धाम के विकास से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने की बात कही, ताकि पर्यटन विभाग से बातचीत कर रामरेखा धाम का विकास किया जा सके. इसके अलावा डीसी ने अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

More News