खूंटी (KHUNTI): भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता काली महतो का निधन रविवार की देर रात उनके पैतृक गांव मुरहू प्रखंड के कुजला गांव में हो गया. बता दें कि पूरे इलाके में वे काली मामा के नाम पर जाने जाते थे. काली महतो के निधन पर खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंड, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप साहू, संदन महतो, परिमल महतो सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. भाजपा नेता काशीनाथ महतो ने कहा कि काली मामा एक नेक दिल इंसान थे और सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे.