रांची (RANCHI): पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में नये वर्ष के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार देर रात शहर की सड़कों पर गश्त करते हुए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एंटी क्राइम चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
अपराध पर नियंत्रण
एसएसपी ने गुरुवार को बताया कि शहर में लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने कहा कि नए साल पर लोग नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें. ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी. नशे में वाहन चलाने वालों को पकड़ा जाएगा, उनके वाहन जब्त किए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश
एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है.