अररिया (A RARIA): अररिया जिला का 14वां स्थापना दिवस समारोह है. मौके पर जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. जो हाई स्कूल मैदान से निकलकर शहर का परिक्रमा करते हुए स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई. ठंड की ठिठुरन के बीच स्कूली बच्चे सड़क पर स्कूल ड्रेस में प्रभात फेरी करते दिखे. हालांकि मौके पर जिले के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. स्कूली बच्चे बैंड की धुन पर कतारबद्ध होकर प्रभात फेरी में शामिल हुए. वहीं हाई स्कूल परिसर में ही जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए. जिसका उद्घाटन डीएम इनायत खान ने किया. मौके पर डीएम इनायत खान ने जिलावासियों को जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने जिला के लोगों से स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की अपील की.