लातोहार (LATEHAR) : लातोहार जिले के बरवाडीह स्थित हाई स्कूल मैदान में बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शाह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा में पहुंच कर हजारों हजारो की संख्या में आए अपने समर्थकों के बीच पहुंच कर सभा को संबोधित कर कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम से पहले संकल्प यात्रा की शुरुआत कुटमु चौक के पास बने राजा मेदनी राय के प्रतिमा पे माल्यार्पण कर के किया गया. इसके बाद बाबूलाल मरांडी जी ने राजा मेदनी राय इंटर कॉलेज में में लगे पूर्व वन मंत्री जमुना सिंह की प्रतिमा पे भी माल्यार्पण किया. बाद में उन्होंने बरवाडीह अम्बेडकर चौक में बने डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पे भी माल्यार्पण कर किया.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की सरकार पर निशाना साधते हुवे सरकार पे भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देना कभी आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहां की राज्य में अनाज ,जमीन, पत्थर की हो रही है लूट. बाबूलाल मरांडी ने बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न के मोर्चे पर भी सरकार की आलोचना करते हुवे यह बोला कि राज्य में महिलाओं पे उत्पीड़न दिन प्रति दिन बढ़ रहे है सरकार युवाओं को रोजगार देने में भी असफल. वहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री आवास के कारण देश में झोपड़ियो की मकान आज पक्के के हो गये है, लेकिन झारखंड में जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है केंद्र से पैसा आने के बावजूद भी खर्च नहीं कर पाते हैं. बाबूलाल मरांडी ने अभी बताया कि नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के सम्मान के लिए 33% सीट रिजर्व की भी बात कही.
मौके पर मौजूद रहे यह लोग
झारखंड बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रखंड अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद,समेत हज़ारो हजारो की संख्या में भजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.