समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे नेमरा, शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

Shwet Patra

रांची (RANCHI): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अखिलेश यादव मंगलवार को झारखंड के रामगढ़ जिला के गोला अंचल अंतर्गत नेमरा गांव पहुंचे. उन्होंने यहां शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री तथा स्वर्गीय शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनको सांत्वना दी.


शिबू सोरेन का संघर्ष और विचारधारा  हेमंत सोरेन को विरासत में मिली:अखिलेश 

अखिलेश यादव ने इस मौके पर शिबू सोरेन को आदिवासियों का बड़े नेता बताते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्षों और मजबूत विचारधारा से जुड़ा रहा. शिबू सोरेन का संघर्ष और विचारधारा उनके बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विरासत में मिली है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपना जीवन का एक-एक पल आदिवासी, दलित, शोषित, पीड़ित एवं वंचित समुदायों के कल्याण में लगा दिया. गुरुजी के जीवन से हम सभी को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी. 
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जी भले ही आज हम सभी के बीच नहीं है. लेकिन उनका संघर्ष, आदर्श एवं व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. गुरुजी एक प्रभावशाली जननेता के रूप में युग-युग तक याद किए जाएंगे, जिन्होंने समाज को एक नई दिशा दी. उन्होंने विश्वास जताया कि हेमंत सोरेन इस विरासत को आगे लेकर जाएंगे और झारखंड के विकास के लिए काम करते रहेंगे.

लोकसभा में आंदोलन की एक लंबी लड़ाई चल रही है:अखिलेश 

पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा में आंदोलन की एक लंबी लड़ाई चल रही है, जो आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए जरूरी है. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से आम जनता परेशान है और उनकी पार्टी इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.

मुख्यमंत्री ने आठवें दिन श्राद्ध कर्म का विधान किया पूरा


उधर, दिवंगत शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का मंगलवार को आठवां दिन रहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप श्राद्ध कर्म का विधान पूरा किया.

More News