रांची (RANCHI): रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राजधानी रांची में सुरक्षा के व्यापक और कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 12 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 300 दारोगा और 3500 जवानों की तैनाती की गई है. संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
जवानों को 24 घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश
शहर के 20 थाना क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है. संबंधित थाना के प्रभारी को ड्रोन से मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी दी गई है. डोरंडा, मेन रोड, कांके, नगड़ी, रातू, पिठौरिया, बुढ़मू, मांडर और बरियातू सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने 25 से ज्यादा प्वाइंट चिह्नित किए हैं, जहां तैनात जवानों को 24 घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है.
शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का निर्देश
भड़काऊ गाना बजाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है. धार्मिक जुलूस के दौरान शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रख रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
40 जगहों पर क्यूआरटी रहेंगे तैनात
सुरक्षा की दृष्टि से 40 जगहों पर क्यूआरटी को तैनात किया गया है. एक क्यूआरटी में 15 जवानों को शामिल किया गया है, जिनका जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल किया जाएगा. क्यूआरटी की मॉनिटरिंग संबंधित थानेदार करेंगे और जरूरत के हिसाब से टीम का मूवमेंट कराएंगे. क्यूआरटी के अलावा सीआरपीएफ की भी दो कंपनी को तैनात किया गया है.
शहर में 400 से ज्यादा जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
शहर में 400 से ज्यादा जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी से निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम में अलग से एक टीम को तैनात किया गया है. पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में काम करते हुए 24 घंटे कंट्रोल रूम में मुस्तैद रहेंगे. कहीं भी संदिग्ध दिखाई देते ही वे संबंधित थाने को सूचित करेंगे, जिसके बाद सत्यापन किया जाएगा.
पर्याप्त संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है.