रामलला की जय-जय कार से गुंजा बोकारो, भव्य रूप से मनाया गया राम जन्मोत्सव

Shwet Patra

बोकारो (BOKARO): अयोध्या में प्रभु राम के प्राणप्रतिष्ठा के के पावन अवसर पर आर्दश सहकारी गृह निर्माण समिति के मन्दिर प्रांगण में  राम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के पावन  अवसर पर मंदिर प्रांगण में प्रभु राम ,श्री कृष्ण मंदिर और आदर्श सत्संग भवन का भूमि पूजन किया गया. आर्दश सहकारी गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष  और कारसेवक राजेंद्र विश्वकर्मा  ने भूमि  पूजन किया  और समिति की निदेशक रेखा देवी, राजेश पाण्डेय,मनोज कुमार,  ने संकल्प के साथ  भूमि पूजन कार्यक्रम को संपन्न किया.

सुंदर काण्ड का भव्य आयोजन 

समिति प्रांगण में  सुंदर काण्ड का भव्य आयोजन किया गया. भक्तो के बीच महा भोग का वितरणकिया गया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष  राजेंद्र विश्वकर्मा ,सचिव हीरा लाल सिंह,निदेशक प्रतिमा देवी,रखा देवी , राजकुमारी देवी ,चंद्र भूषण यादव ,सुरज देव नारायण सिंह , समिति के सदस्य जगदीश प्रसाद, आर पी सिंह,विनोद सिंह,प्रदीप झा,एम पी वर्मा, बालेश्वर सिंह,हरी किशोर प्रसाद,संजय पांडे, एस के प्रसाद,नेपाली प्रशाद,प्रताप जयसवाल,वीरेंद्र कुमार ,विनोद कुमार,महेंद्र रजक सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्यों ने भाग लिया ।पूरी कलोनी में भव्य दीपोत्सव मनाया गया.

More News