धनबाद (Dhanbad): राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद में आठ फरवरी को प्रवेश करेगी. इस दौरान राहुल गांधी धनबाद में न सिर्फ रोड शो करेंगे, बल्कि उनका रात्रि विश्राम भी यहीं होगा. यह जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह ने आज धनबाद परिसदन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में निकला भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो फरवरी को पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड के पाकुड़ जिले में प्रवेश करेगी. इसके बाद आठ फरवरी को राहुल गांधी धनबाद पहुंचेंगे.
झारखंड के तीन जिलों पर कांग्रेस की विशेष नजर
इस दौरान वे यहां रोड शो करते हुए कोयलांचल वासियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे. उनका रात्रि विश्राम भी धनबाद में ही रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यतः तीन जिलों धनबाद, जमशेदपुर और रांची पर कांग्रेस की विशेष नजर है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी इन तीनों जिलों में यात्रा भी करेंगे. उन्होंने राहुल गांधी की इस यात्रा में देश के तमाम विपक्षी पार्टियों और सामाजिक संस्थाओं के लोगों से जुड़ने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 27 जनवरी के प्रस्तावित धनबाद दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को देख प्रधानमंत्री की नींद उड़ गई है. यही वजह है कि वह बेचैनी में राहुल गांधी के धनबाद आगमन के पूर्व ही यहां का दौरा करने वाले हैं.