रामगढ़ (RAMGARH): कारोबारी रामचंद्र रुंगटा के रामगढ़ स्थित तीन प्लांट पर आयकर विभाग की टीम ने गुरूवार सुबह छापा मारा. रामगढ़ शहर में उनके ऑफिस के अलावा अरगड्ढा में झारखंड इस्पात, बरकाकाना ओपी क्षेत्र में मां छिन्नमस्तिका स्पंज एंड आयरन प्लांट और कुजू ओपी क्षेत्र में आलोक स्टील में छापेमारी हुई. पटना से पहुंची हुई टीमआईटी डिपार्टमेंट की पटना से आई हुई टीम इस छापेमारी में शामिल है. हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स के अधिकारियों और प्लांट प्रबंधकों की ओर से कोई बयान नहीं आया है.