बारिश में पूर्वी सिंहभूम ने रांची को छोड़ा पीछे, रांची दूसरे स्थान पर

Shwet Patra

रांची (RANCHI): बारिश में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) ने रांची को पीछे छोड़ दिया है. पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि रांची दूसरे स्थान पर रहा. एक जून से 11 जुलाई तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार पूर्वी सिंहभूम में 336.6 मिमी के मुकाबले 863.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. यह सामान्य बारिश से 157 प्रतिशत अधिक है.


रांची में 
 308.3 मिमी बारिश दर्श

वहीं दूसरे स्थान पर रहे रांची में 308.3 मिमी की तुलना में 770.8 मिमी बारिश हुई. यह सामान्य से 150 प्रतिशत अधिक है. वहीं तीसरे स्थान पर सरायकेला-खरसावां रहा, जहां 299.1 मिमी की तुलना में 689 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से 130 प्रतिशत अधिक है. वहीं चौथे स्थान पर लातेहार जिला रहा. यहां 284.3 मिमी की तुलना में 646.3 मिमी बारिश हुई. यह सामान्य से 127 प्रतिशत अधिक है. पांचवें स्थान पर रामगढ़ जिला रहा. यहां 297.7 मिमी के मुकाबले 663.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 123 प्रतिशत अधिक है.

मध्यवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका

राज्य के विभिन्न जिलों में आनेवाले दिनों में बारिश की सम्भवना है. 13 जुलाई को दक्षिणी जिले और इससे लगे मध्यवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है. इधर, पिछले 24 घण्टे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग के डीवीसी के इलाके में 93.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. शनिवार को रांची और आसपास के इलकों में सुबह से मौसम साफ रहा और हल्की धूप खिली रही. रांची में अधिकतम तापमान 28.4, जमशेदपुर में 31.9, डालटेनगंज में 30.4 और बोकारो में तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।.

More News