लातेहार (LATEHAR) : जिला मुख्यालय में गुरुवार को जश्न ए ईद मिलादुन्नवी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई. शहर के अम्वाटीकर मुहल्ले से इंतजामिया कमिटी के तत्वावधान में जुलूस निकाली गई. जुलूस शहर के मुख्य पथ से होते हुये थाना चौक और बाइपास चौक पहुंची. यहां से मस्जिद रोड होते हुये मेन रोड से जिला स्टेडियम पहुंची. यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और देश दुनिया की सलामती की कामना की गई. जुलूस में लोग अल्ला हो अकबर के नारे लगा रहे थे.
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने लिया भाग
जुलस में न सिर्फ जिला मुख्यालय ब्लिक आसपास के गांवों के हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भाग लिया. लोगों के हाथों में मजहबी झंडों के अलावा तिरंगा भी था. मौके पर नवजवान कमिटी के अध्यक्ष रिजवान अली , अन्नू खान , माजिद खान , सालिक खान , विक्की आलम , मजहर हुसैन , साजिद खान , इम्तियाज अंसारी , महबूब आलम , दानिश खान , अहमद रजा , अमजद खान , फरदीन खान , हाजी आशिक उलाह , समसुल होदा , आफताब आलम , शमशाद अंसारी व अबरार अंसारी समेत हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे.
डुरूआ से लातेहार तक निकली जुलूस
वहीं शहर के डुरूआ क्षेत्र से भी मोहम्मदी जुलूस निकाली गई. जुलूस तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी तय कर लातेहार पहुंची. बाइपास चौक से मस्जिद रोड होते हुये जिला स्टेडियम पहुंची और मुख्य कार्यक्रम में शिकरत किया. इंतजामिया कमिटी के मो. महताब आलम ने बताया कि इस जुलूस ने डुरूआ एवं आसपास के गांवों के जायरीनों ने भाग लिया है. लोगों ने इस मौके पर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के रास्ते पर चलने की कसमें खायी और देश में अमन ओ चैन की दुआ की. मौके पर हाजी मो. आशिक़ुल्लाह , हाफिज बरकतुल्लाह , अलीमुद्दीन अंसारी , हाजी मो. सलीम , वारिस अंसारी , मो. शमी व फैजान राजा आदि शामिल थे.