सत्ताधारी हेमंत सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया : संजय सेठ

Shwet Patra

रांची (RANCHI): मोरहाबादी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि सत्ताधारी हेमंत सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया. चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में भी उत्साह है. हर तरफ परिवर्तन की लहर है. पिछले पांच साल में झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने जो भ्रष्टाचार किए हैं, बेरोजगारों पर जो अत्याचार किए हैं, महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना पर जो चुप्पी साधी है. इन सबका जवाब इस चुनाव में देने के लिए जनता तैयार है.


हम सब भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं: सेठ 

सेठ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं. मंत्री, विधायक, सांसद यह सब कुछ भाजपा में सिर्फ दायित्व है. यह कोई पद नहीं है. हम सब भाजपा कार्यकर्ता के रूप में ही पूरी मजबूती के साथ इस चुनाव में काम करेंगे और राज्य में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण करने वाली सरकार बनाएंगे.

युवाओं को रोजगार मिले, भाजपा इसके लिए दृढ़ संकल्पित है : संजय सेठ 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड को हमेशा से विशेष स्नेह दिया है. पांच साल हेमंत सोरेन की सरकार के बावजूद प्रधानमंत्री ने झोलियां भर भर के झारखंड के विकास के लिए योजनाएं दी लेकिन दुर्भाग्य है कि इस भ्रष्ट सरकार ने जानबूझकर मोदी सरकार की योजनाओं को राज्य में सफल नहीं होने दिया. मोदी सरकार की योजनाएं राज्य में सफल हो, उसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है ताकि झारखंड के विकास को और बेहतर गति मिल सके. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हो, और भाजपा के साथ पूरे राज्य की जनता खड़ी है. इस मौके पर रांची महानगर के अध्यक्ष वरुण साहू, यदुनाथ पांडे, गणेश मिश्रा, राकेश भास्कर और विनय जायसवाल उपस्थित थे.

More News