मिशन इंद्रधनुष 5.0 की तैयारी पूरी, जानिए किन-किन को मिलेगा योजना का लाभ

Shwet Patra

कोडरमा (KODERMA) : जिला में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 2023 कार्यक्रम चलाया जाना है. इसके तहत 0-5 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को छूटे हुए टीके की खुराक दिया जाना है. उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान 0-5 साल तक के छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत् प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश

इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसके तहत छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे. गर्भवती महिलाएं और 5 साल से छोटे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण होना था, अगर किसी कारणवश छूट गया है, तो उसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस विशेष योजना के अंतर्गत उसको टीकाकरण का लाभ मिलेगा.

तीन चरण में चलाया जाएगा अभियान

मिशन इंद्रधनुष तीन  चरण में होना है. इसका पहला चरण आगामी 7 से 12 अगस्त 2023 तक चलेगा. दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर 2023 तब जबकि तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा.

 बैठक में शामिल रहे कई चिकित्सक

इस बैठक में मुख्य रूप से उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टी मिश्रा, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य मौजूद रहे.

 

रिपोर्ट : राम कुमार, कोडरमा

 

More News