पुलिस ने चोरी के आरोप में मां-बेटा को किया गिरफ्तार

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  जुगसलाई थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में मां-बेटा को गिरफ्तार किया है. आरोपतों के पास से नकदी समेत चोरी की ज्वेलरी भी बरामद हुई है.  गिरफ्तार आरोपितों में जुगसलाई थाना क्षेत्र के पंछी मोहल्ला के पुरानी बस्ती रोड निवासी अजहर इमाम उर्फ पॉकेट मार उर्फ पीएम (23) और उसकी मां नाईमा खातुन शामिल हैं.  आरोपितों की निशानदेही पर कुल 29,990 नकदी, तीन मोबाइल, चार सोने का हार, दो सोने का चेन, एक जोड़ी सोने का बाला, एक सोने का मांग टीका, एक सोने का सिक्का, एक सेट सोने का बाली, आठ सेट सोने का कानबाली, छह सेट सोने का अंगूठी, एक सोने का पेनडेंट, एक सोने का नाक का नथुनी, एक सोने का नाक का कांटा, 19 पीस चांदी का सिक्का, एक चांदी का झुनझुना सहित अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है.

उद्भेदन के लिए विशेष टीम का किया गया गठन 

पुलिस ने रविवार को बताया कि रामटेकरी रोड के रहने वाले अनिल कुमार अग्रवाल के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात आरोपित के द्वारा घर से करीब एक लाख रुपये नकद, सोने का हार, चूड़ी, अंगूठी, कान का बाली, सोने की चेन, सोने की गिन्नी, चांदी का सिक्का सहित अन्य सामान चोरी कर लेने के आरोप में दर्ज किया गया. कांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अप्राथमिकी आरोपित अजहर इमाम उर्फ पंकिटमार उर्फ पीएम को कार्ल मार्क्स सारनी रोड, खिदिरपुर पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से कुल 29,990 रुपये तथा तीन मोबाईल फोन जब्त किया गया. अजहर इमाम की निशानदेही पर चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषण को उसकी मां नईमा खातुन के पास उसके पुरानी बस्ती रोड से बरामद किया गया.

More News