डिजिटल परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करते हुए बोकारो स्टील प्लांट ने एचआर कॉन्क्लेव का किया आयोजन

Shwet Patra

बोकारो (BOKARO): सेल और बोकारो स्टील प्लांट में एच आर के क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए दो दिन कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. बोकारो स्टील प्लांट की मेजबानी में बोकारो निवास में आयोजित आरोहण नामक इस कान्क्लेव में सेल के सभी प्लांट और इकाइयों से कार्मिक प्रमुख और संबन्धित अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

सेल अध्यक्ष ने ऑन लाइन मोड पर कार्यक्रम को किया संबोधित

एचआर कान्क्लेव के उद्घाटन सत्र को ऑन लाइन मोड पर संबोधित करते हुए सेल अध्यक्ष  अमरेन्दु प्रकाश ने कहा कि आने वाले समय में सेल को सभी क्षेत्रों में अग्रणी पंक्ति में खड़ा होना है जिसमें मानव संसाधन (एच आर) और इसके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की अहम् भूमिका होगी. उन्होंने एच आर कान्क्लेव को प्रासंगिक बताते हुए विश्वास जताया कि इसके माध्यम से सेल में एच आर से जुड़े सभी आयामों को गति मिलेगी और सेल पसंदीदा वर्कप्लेस के टॉप पाँच संगठनों में अपना स्थान बना पाएगा. बीएसएल के निदेशक प्रभारी  अतानु भौमिक ने अपने ऑन लाइन सम्बोधन में कहा कि एच आर के सभी चुनौतियों के समाधान के साथ-साथ संगठन के समग्र विकास में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की यह पहल काफी कारगर सिद्ध हो सकती है.

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े संभावनाओं पर एक प्रस्तुतीकरण

बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य)  बी के तिवारी ने कहा कि मानव संसाधन किसी भी संगठन के लिए सर्वाधिक महत्व रखता है और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की पहल द्वारा इसके विभिन्न पहलुओं को बेहतर बनाया जा सकता है. मेसर्स ओरेकल के वाइस-प्रेसिडेंट (एशिया-पैसिफिक) शकुन खन्ना ने एचआर के क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े संभावनाओं पर एक प्रस्तुतीकरण किया. मेसर्स डेलोआइट की ओर से श्री बी लाहिरी ने भी इस विषय पर डिजिटल तकनीकों एवं प्रोद्योगिकी पर जानकारी दी. 

डिजिटल तकनीकों के उपयोग पर चर्चा

उल्लेखनीय है कि दो दिन के इस कान्क्लेव में मेसर्स ओरेकल और मेसर्स डेलोआइट के विशेषज्ञों के सहयोग से  एच आर के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े हुए ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट, एच आर प्रोसेस और ऑपरेशन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, डाटा माइग्रेशन एंड कस्टमाइजेशन, ए आई एंड मशीन लर्निंग का उपयोग इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा एच आर गतिविधियों और कार्यप्रणालियों के सरलीकरण के लिए डिजिटल तकनीकों के उपयोग पर पैनल परिचर्चा की जाएगी और सेल में इसके कार्यान्वयन का रोडमैप तैयार किया जाएगा.

More News