रांची (RANCHI): वर्ष प्रतिपदा पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नवादा नगर के विभिन्न सड़कों पर पथ संचलन कर आम नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए भारत के उज्जवल भविष्य के लिए राष्ट्रीयता की भावना जगाने का आह्वान किया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रभारी डॉ अशोक कुमार ,प्रदीप कुमार, सुबोध कुमार , डॉक्टर आर पी साहू के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवकों ने फल गली अवस्थित अपने जिला कार्यालय से बाजे गाजे के साथ पथ संचलन किया.
बौद्धिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया
पथ संचलन के बाद नवादा के गांधी इंटर स्कूल के मैदान में बौद्धिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया . जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारकों ने वर्तमान परिदृश्य में भारत की चुनौतियों तथा राष्ट्रीय भावना के महत्व पर चर्चा करते हुए एक-एक नागरिकों को सनातन की रक्षा के लिए आगे आने का हवन किया है . नवादा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार के आवास पर संक्षिप्त बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारत वासियों को राष्ट्रीय भावना को जगा कर नए भारत के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया.