गिरिडीह( Giridih) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की शाम मोहलीचुआं में 100 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण 3.4 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. क्रिटिकल केयर अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा, पूर्व विधायक निर्भय साहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता चुन्नूकांत और विनय सिंह ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर प्रतीकात्मक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि हॉस्पिटल के निर्माण पर 52 करोड़ रुपये लागत आएगी. प्रधानमंत्री ने राजकोट से झारखंड के 7 जिलों में कुल 9 चिकित्सा संस्थानों का ऑनलाइन शिलान्यास किया.