रांची (RANCHI): जिले के रामगढ़ प्रखंड की उलडंडा पंचायत के डेनडुबा गांव के 40 वर्षीय राजेंद्र उरांव की सर्पदंश से मौत हो गई. वह खेत में हल चला रहा था. इसी दौरान बहीराजाड़ा सांप ने उसे डंस लिया. परिजन उसका समय पर इलाज नहीं कराकर आनन-फानन में चोरहट पंचायत के कुंडपानी के नीमटोली के वैद्य अमरदेव मिंज के पास ले गए. वैद्य ने झाड़-फूंक से युवक को ठीक करने की कोशिश की. इसी क्रम में राजेंद्र उरांव की मौत हो गई.