रामचंद्र रूंगटा के प्लांट में आईटी की रेड, पदाधिकारियों से ली जा रही स्टॉक की जानकारी

Shwet Patra

रामगढ़ (RAMGARH): बिजनेस टाइकून रामचंद्र रूंगटा के प्लांट में पांच दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी लगातार जारी है. इनकम टैक्स की चोरी को पकड़ने के लिए आईटी की टीम ने आलोक स्टील, झारखंड इस्पात और मां छिन्नमस्तिका स्पोंज एंड आयरन प्लांट के सभी दस्तावेजों को खंगाल लिया है. इसके अलावा रामगढ़ शहर में रामचंद्र रूंगटा के कार्यालय में भी पांच दिनों से दस्तावेजों को खंगाल जा रहा है.

राउरकेला और बोकारो स्टील प्लांट से पदाधिकारी को बुलावा

सभी प्लांट में स्टॉक खंगालने के लिए राउरकेला स्टील प्लांट और बोकारो स्टील प्लांट से पदाधिकारी को बुलाया गया है. स्टॉक की जानकारी प्लांट प्रबंधन के द्वारा जो दी गई है उसपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को भरोसा नहीं है. इसी वजह से सभी पदाधिकारी पिछले तीन दिनों से प्लांट के स्टॉक की जांच कर रहे हैं. यहां तक की प्लांट में मौजूद उत्पादों की भी गिनती और वजन किया जा रहा है.


सरिया, कोयला और अन्य उत्पादों के स्टॉक की भी हो रही जांच

जानकारी के अनुसार स्पंज के स्टॉक के अलावा सरिया, कोयला और अन्य उत्पादों के भी स्टॉक की जांच हो रही है. आलोक स्टील और झारखंड इस्पात के सारे स्टॉक की जानकारी जुटा ली गई है. सोमवार को मां छिन्नमस्तिका स्पोंज एंड आयरन प्लांट में स्टॉक का मिलान किया जा रहा है.

More News