बोकारो पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

Shwet Patra

बोकारो (BOKARO): भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रमुख व्यक्तित्व के धनी स्वामी विवेकानन्द की जयंती के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित और सशक्त बनाना है. उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर‌ दि  पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल ने युवाओं की ऊर्जा, उत्साह, क्षमता और मनोबल का जश्न मनाने के लिए एक जीवंत और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम  प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुई. इसके तहत बच्चों ने स्वरचित प्रेरणा स्रोत हिंदी और अंग्रेजी कविताओं की प्रस्तुति की. जिसके द्वारा युवाओं के मध्य नई सोच और उनके आत्मविश्वास की नींव रखीं गई. प्रतिभाशाली छात्रों के विचारोंत्तेजक भाषण से सभागार आत्मविभोर हो उठा. विद्यार्थियों ने युवा नेताओं के योगदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर उनके ज्ञान परीक्षण हेतु एक प्रेरक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया.

"वास्तव में स्वामी विवेकानन्द आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि हैं" - डॉ.  करुणा प्रसाद

कार्यक्रम के सकारात्मक पहलुओं के विचारों पर विशेष ध्यान रखते हुए प्राचार्या डॉ.  करुणा प्रसाद ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में स्वामी विवेकानन्द आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि हैं. विशेषकर भारतीय युवकों के लिए इनसे बढ़कर दूसरा कोई और नहीं है. उन्होंने जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी वस्तुएं हमें दी है जो परम्परा के प्रति हमारे स्वाभिमान को जागृत करती है.


More News