नवादा (Nawada)। नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में रविवार को एक युवक की ससुराल में ही रहस्यमय मौत हो गई. मृतक के पिता ने ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान गया जिला के सबालचक गांव के रहने वाले रामदेव मिस्त्री के 24 वर्षी पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई है. मृतक युवक अपने ससुराल में ही रहता था. अचानक युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक के पिता को रविवार को जानकारी दी गई थी कि आपके बेटे की तबीयत खराब है और फिर जानकारी मिल की बेटे की मौत हो गई है. मृतक के पिता ने कहा कि ससुराल में ही मेरे बेटे की पिटाई की गई है, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि 2017 में अपने बेटे का विवाह बैजनाथ मिस्त्री के पुत्री राधा कुमारी से किया था और शादी के बाद मेरा बेटा ससुराल में ही रहता था.
मृतक की पत्नी राधा देवी 9 महीना की है गर्भवती
बताया जाता है कि मृतक को एक बेटा है. जो डेढ़ साल का है. वहीं मृतक की पत्नी राधा देवी 9 महीना की गर्भवती है. मृतक की पत्नी राधा देवी का कहना है कि उसके पति की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी उसे नहीं है. वह सोए पति को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा, जिसके बाद हम लोगों ने उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. पत्नी ने बताया कि उसके पति 5 फरवरी को केरल से सीधा अपने ससुराल बाजितपुर गांव आए थे. हम लोग साथ में ही थे. मृतक के पिता ने नरहट थाना को आवेदन देकर जांच की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. पिटाई के कारण ही उसकी मौत हुई है. बेटे की शरीर पर कई जख्म का निशान भी पाया गया है.