गढ़वा (GARHWA) : मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सदर अस्पताल गढ़वा का औचक निरीक्षण किया. इन दिनों डेंगू, चुकुनगुनिया, मलेरिया आदि गंभीर बीमारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव और ईलाज को लेकर सदर अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्था, साफ-सफाई, औषधि की उपलब्धता और बीमारियों के इलाज करने संबंधी की जा रही तैयारी को लेकर विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोष जनक नहीं पाए गए.
एलाईला रीडर स्थापित करने का निर्देश
डेंगू वार्ड, प्रसव वार्ड, डायलिसिस और आईसीयू आदि वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निदेश दिया गया. डेंगू जैसे जानलेवा बीमारियों को लेकर जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया ताकि लोग इसके प्रति जागरूक होकर बचाव और रोकथाम के उपाय कर सकें. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलग से डेंगू जांच में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में कोविड की भांति अलग से डेंगू जांच की व्यवस्था स्थापित करने की बात कही गई. उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया. साथ ही रात्रि में इमरजेंसी ड्यूटी के तौर पर भी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. आयुष्मान काउंटर पर लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त की गई, जनहित में उक्त कार्य में तत्काल सुधार करने का भी निर्देश दिया गया. मंत्री द्वारा यथाशीघ्र एलाईला रीडर सदर अस्पताल गढ़वा में स्थापित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. साथ ही उक्त में परेशानी होने पर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया.
सुरक्षा व्यवस्था की मांग
चिकित्सकों द्वारा वार्तालाप के दौरान बताया गया कि मरीज के परिजनों द्वारा रात्रि में चिकित्सकों को परेशान किया जाता है. जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था की मांग चिकित्सकों द्वारा की गई. मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय एवं सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थें.