कोडरमा के नए डीसी के रूप में मेधा भारद्वाज ने किया पदभार ग्रहण, कहा "सरकार के सभी योजनाओं को बनाए रखना होगी हमारी प्राथमिकता"

Shwet Patra


कोडरमा (KODERMA) :  IAS मेधा भारद्वाज ने शुक्रवार को कोडरमा के नए डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया. मौके पर कोडरमा के निवर्तमान डीसी आदित्य रंजन ने मेधा भारद्वाज का स्वागत करते हुए उन्हें उपायुक्त का  पदभार सौंपा. इस दौरान डीसी मेधा भारद्वाज ने कहा कि सरकार के सभी योजनाओं को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगी.
      
आम जनों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

डीसी मेधा भारद्वाज ने कहा कि  कोडरमा जिले के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि यहां आम जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, सरकारी सेवाओं का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं को मॉनिटर करेंगे और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा जिले की बेहतरी के लिए जो प्रयास किये गए थे, उसे भी आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं में भी प्रगति लाने का प्रयास किया जाएगा।. उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध रूप मे धरातल पर उतारने का प्रयास रहेगा ताकि सभी सुयोग्य व्यक्ति तथा समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा सके.

रिपोर्ट : राम कुमार, कोडरमा

More News