रांची (RANCHI): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया फोरलेन पर रविवार को कंटेनर की चपेट में आने से मजदूर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस दिया. मृतक की पहचान बाबू गांव निवासी मो मोइनुद्दीन के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.