लोहरदगा में अवैध बालू परिवहन करते पांच ट्रैक्टर जब्त

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीठीयो स्थित कोयल नदी तट के बालू घाट से रविवार को अवैध बालू परिवहन कर पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद के लिखित आवेदन पर सेन्हा थाना कांड संख्या 31/24 दर्ज कर खनन अधिनियम की धारा 379, 411 के तहत ट्रैक्टर मालिकों व चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा के निर्देश पर प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर, एसआई मनोज कुमार, एएसआई जमशेद खान ने यह कार्रवाई की.

More News