रांची (RANCHI): कवि और कथावाचक कुमार विश्वास ने रविवार को बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. उन्होंने विधि-विधान पूर्वक षोडशोपचार पूजन विधि से कामना लिंग का जलाभिषेक किया. बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने उन्हें संकल्प कराया. कुमार विश्वास के साथ स्थानीय भाजपा नेता अभय आनंद झा भी मौजूद थे. कुमार विश्वास धनबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर देवघर लौटे थे. इसके बाद देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर अपने अंदाज में टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करके आया हूं और ऐसे पुण्य पर्व पर किसी तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए. बैद्यनाथ का पूजन करके बड़ा आनंद में हूं. बाबा ने दर्शन दिए और पूजा की.