कोडरमा (KODERMA) : कोडरमा के जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में लगे रहो मुन्ना भाई पिल्म से प्रेरित एक युवक को गिरफ्तार किया गया. यह युवक मुन्ना भाई की कहानी से इतना प्रभावित था कि किसी दूसरे की जगह खुद बैठ कर परीक्षा दे रहा था. मामले का पता तब चला जब एडमिड कार्ड के फोटो से युवक का चेहरा नहीं मिला. फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. कैसे हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा दरअसल, जेजे कॉलेज में पारा शिक्षक आंकलन परीक्षा-2023 का परीक्षा चल रही थी. जेजे कॉलेज परीक्षा केंद्र में करीब जिलेभर के 900 पारा शिक्षक परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा के दौरान रूम नंबर C-4 में वीक्षक जब परीक्षार्थी का अटेंडेंस ले रहे थे और फ़ोटो आधारित एडमिड कार्ड से मिलान कर रहे थे, तो एक परीक्षार्थी का फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा था. एडमिड कार्ड में फ़ोटो और परीक्षा केंद्र की फ़ोटो आधारित अटेंडेंस शीट में अंतर देखा गया. वीक्षक ने परीक्षा नियंत्रण को जानकारी दी. इसके बाद पड़ताल में परीक्षा दे रहा सख्स फर्जी पाया गया. गया का रहने वाला है फर्जी मुन्ना भाई पिंटू जानकारी के अनुसार रॉल नंबर 1260257 में सतगावां के पारा शिक्षक शंभु पासवान का नाम अंकित है. इनके जगह पर फर्जी मुन्ना भाई बनकर पिंटू प्रसाद परीक्षा दे रहा था. पिंटू प्रसाद गया, बिहार का रहने वाला है. फर्जी मुन्ना भाई की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया. बतौर मजिस्ट्रेट सह बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने फर्जी परीक्षा दे रहे सख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. फर्जी परीक्षा देने के मामले में कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया. रिपोर्ट : राम कुमार सिंह, कोडरमा