चंद्रयान-3 मिशन की सफलता में झारखंड के बेटे सोहन यादव का भी है योगदान, जानें कैसे

Shwet Patra

खूंटी (KHUNTI) :  एक तरफ जहां पूरा विश्व की नजर भारत देश के द्वारा चांद पर चंद्रयान-3 के सकुशल उतारने को लेकर है, वहीं देश भर के लोग आशा भरी नजर से चांद पर लैंडिंग को लेकर चर्चा रहती है. जिस चंद्रयान-3 में खूंटी के छोटे से गांव से निकला वैज्ञानिक भी शामिल है. वह वैज्ञानिक किसी बड़े घर से नहीं निकला. बल्कि एक ट्रक ड्राइवर का बेटा सोहन यादव है. इस चन्द्रयान-3 मिशन में तोरपा प्रखंड के तपकरा गांव निवासी वैज्ञानिक के रुप में सोहन यादव भी शामिल थे. इसे लेकर तोरपा तपकरा और आस-पास के लोगों में काफी उत्साह है. इस यात्रा के चंद्रयान के सॉफ्ट लैंडिंग के लिए लोग ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. मंगलवार शाम तोरपा मुख्य पथ पर थाना के सामने वाले महावीर मंदिर में स्थानीय युवाओं ने चंद्रयान की सफलता के लिए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. सभी चंद्रयान तीन की सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की। लोगों ने बताया कि भारत का महत्वपूर्ण मिशन में हमारे क्षेत्र का वैज्ञानिक भी शामिल होना हम सब के लिए गर्व की बात है.

तपकरा के ट्रक ड्राइवर का बेटा पहुंचा चांद पर

एक ट्रक ड्राइवर घुरा यादव का बेटा सोहन का इसरो तक पहुंचना काफी रोमांचक है. तपकरा जैसे छोटे से गाँव का सोहन काफी कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई करके वैज्ञानिक बना है. सोहन पिछले सात साल से इसरो से जुड़ा है. सोहन का परिवार कभी नहीं सोचा था कि उसका बेटा चांद पर भी जाएगा. और गरीबी में पला बढ़ा ही वैज्ञानिक बन पाएगा. मां देवकी देवी बतायी कि सोहन बचपन से ही काफी तेजबुद्धि का होनहार बच्चा था. सोहन तपकरा स्थित शिशु मंदिर में बाद प्राथमिक शिक्षा हासिल की. इसके बाद दसवीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. मैट्रिक के बाद प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की और हॉस्टल में रहने के कारण खर्च को लेकर काफी परेशानी होती थी. पिता घुरा यादव ट्रक ड्राइवर थे. महीने में मुश्किल से सात आठ हजार रुपये ही कमा पाते थे. इसी में परिवार चलाना व पढ़ाई का खर्च उठाना पड़ रहा था, पर पिता ने पढ़ाई में गरीबी को बाधा नहीं बनने दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा तथा डीएवी बरियातू पढ़ाई की. इसके बाद केरल जाकर इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ स्पेस के साइंस एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की इसके बाद 2016ई में इसरो से जुड़ा.

वैज्ञानिक सोहन की मां ने चंद्रयान-3 की कुशल लैंडिंग के लिए किया उपवास

वैज्ञानिक सोहन यादव की मां देवकी देवी चंद्रयान तीन के सफल लैडिंग और बेटे की कामयाबी की कामना को लेकर विशेष पूजा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने दिन भर उपवास रहकर मंदिरों में जाकर पूजा किया. शाम में टीवी में लाइव प्रसारण देखेंगे. सोहन की मां देवकी देवी ने बताया कि बेटे से एक माह पूर्व बेटे से बात हुई थी. तब उनका बेटा सोहन ने बताया था कि चंद्रयान के सफल लैंडिंग के बाद ही बात हो पाएगी.

More News