रांची (RANCHI): शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. वहां बड़ी संख्या में जुटे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय और जिला स्तर के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. पूरा माहौल भावुक हो गया और पार्टी के साथियों ने दिवंगत नेता की स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें अंतिम प्रणाम किया.
झामुमो के मंत्री संग कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं झामुमो रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इनमें केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडीया, जिला संयोजक मंडली सदस्य बीरू तिर्की, धर्मेंद्र सिंह, संध्या गुड़िया, समनूर मंसूरी, कलाम आजाद, जनक नायक, अफरोज अंसारी, संजय राय, अंशु लकड़ा, रोमा सरकार, अवधेश यादव, मो. असलम, असद फेराज, राजीव रंजन कुमार, गुलफ़्सा शामी, कुलदीपक कुमार, नितेश सिन्हा सहित अन्य अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.