पटना (PATNA): पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5009 की बुधवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
इंजन में तेज कंपन हुआ महसूस
विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे एक इंजन में तेज कंपन महसूस हुआ. पायलट ने तुरंत एटीसी को इसकी जानकारी दी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वापस पटना लाया गया और उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवायी गयी.
विमान में सवार थे 175 लोग
पटना हवाई अड्डे के निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पक्षी के टकराने के बाद विमान सुरक्षित वापस लौट आया. विमान ने सुबह 8.42 बजे पटना से उड़ान भरी थी, लेकिन पक्षी के टकराने के बाद विमान तुरंत वापस लौट आया. निदेशक कृष्ण मोहन ने बताया कि रनवे पर मृत पक्षी के टुकड़े मिले हैं, जिससे टक्कर की पुष्टि हुई. विमान में कुल 175 लोग सवार थे, जिनमें 169 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं.