दिवसीय 57वीं रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी मीट का उद्घाटन

Shwet Patra

रांची (BOKARO): बोकारो इस्पात संयंत्र एचआरडी सेंटर में दो दिवसीय 57वीं रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी मीट का उद्घाटन किया गया. आरएमओसी मीट के 57वें संस्करण का विषय "लॉन्ग एंड फ्लैट रोलिंग मिल्स के कार्यक्षमता को उत्तरोत्तर बेहतर बनाना" है. उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ बीआईएसएस 9E के छात्राओं द्वारा मंगलगीत से हुआ तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि  चित्तरंजन मोहपात्रा, अधिशासी निदेशक, परियोजनाएं सह अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन ने  सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक, वित्त और राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक, कार्मिक और प्रशासन व अन्य वरीय पदाधिकारिगणों के साथ दीप-प्रज्जवलन कर उद्घाटन सत्र की विधिवत शुरुआत की. उद्घाटन सत्र की शुरुआत करते हुए अपने स्वागत भाषण में अनिल कुमार, सीजीएम (सेवायें), बोकारो स्टील प्लांट सह 57वीं आरएमओसी आयोजन समिति के अध्यक्ष ने देश भर से आये रोलिंग मिल्स कमिटी प्रतिनिधियों का बैठक में स्वागत किया.

निदेशक प्रभारी ने वीडियो सन्देश के माध्यम से किया सत्र को सम्बोधित 

बता दें कि  निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक ने अपने वीडियो सन्देश में सत्र को सम्बोधित करते हुए रोलिंग मिलों की परिचालन दक्षता में सुधार पर जोर दिया वहीं अधिशासी निदेशक (संकार्य)  बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने सन्देश में परिचालन दक्षता में सुधार करके रोल्ड उत्पादों की लागत में कमी लाने पर जोर दिया.

साल भर अलग-अलग स्टील प्लांटों में किया जाता है बैठक 

गौरतलब है कि रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी (आरएमओसी) भारत भर में इस्पात उद्योग के विभिन्न रोलिंग मिलों के इंजीनियरों और विशेषज्ञों को एकजुट करने वाले एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है, जिसके बैठक का आयोजन हर साल भर अलग-अलग स्टील प्लांटों में किया जाता है. गतवर्ष इसका आयोजन टाटा स्टील द्वारा किया गया था और इस साल के बैठक की गौरवमयी मेजबानी सेल बोकारो इस्पात संयंत्र कर रहा है.

More News