लातेहार : बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल से 9 सिलिंडर बम बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Shwet Patra

लातेहार (LATEHAR) : लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाने के दौरान बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल से 9 सिलिंडर बम बरामद किया. जानकारी के अनुसार माओवादी किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में थे. झिसके लिए माओवादियों ने  सिलिंडर बम को जंगल में छिपा कर रखा था. बरामद बम में ढाई-ढाई किलो के सात सिलेंडर बम, एक टिफिन बम और एक चेक बोल बम शामिल है. इसे सीआरपीएफ के बम निरोधक टीम के द्वारा मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. 


तीन दशकों से बूढ़ा पहाड़ में माओवादियों का सेफ जोन - एसपी

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों द्वारा लाटू की जंगल में सिलेंडर बम छिपाकर कर रखा गया है. इसके बाद झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित कर जंगल में छापेमारी की गई. इसमें सिलेंडर बम बरामद किया गया. इसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि तीन दशकों से बूढ़ा पहाड़ में माओवादियों का सेफ जोन रहा है. जिसे पुलिस ने खदेड़ भगाया. लेकिन उनके द्वारा छिपा कर रखे सिलेंडर बम जंगल में पड़े हुए हैं. जिसे धीरे-धीरे रिकवरी किया जा रहा है. वही लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि ग्रामीणों से की अपील एसपी अंजनी अंजन ने आसपास के रहने वाले ग्रामीण से अपील किया है कि बहुत जरूरी न हो तो कोई भी ग्रामीण जंगल में नहीं जाए. एसपी अंजनी अंजन ने आसपास के रहने वाले ग्रामीण से अपील किया है कि बहुत जरूरी न हो तो कोई भी ग्रामीण जंगल में नहीं जाए.  माओवादी बूढ़ा पहाड़ छोड़कर भाग जरूर गए हैं, लेकिन उनके द्वारा लगाए गए सिलेंडर और आईडी बम अभी भी जंगल में पड़े हुआ है. इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

More News