लुटेरों की सरदार है हेमंत सरकार - बाबूलाल मरांडी

Shwet Patra

देवगर (DEOGHAR) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को देवघर के मधुपुर से संकल्प यात्रा के दूसरे चरण की शुरुवात की. इस दौरान मधुपुर के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में मरांडी ने जनसभा को संबोधित किया. मरांडी ने हेमंत सरकार की विफलताओं, सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार और ध्वस्त विधि व्यवस्था को उजागर किया. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा राज्य के विकास केलिए किए गए कार्यों को भी बताया. उन्होंने कहा राज्य में हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं हो रही और पुलिस वसूली में लगी है. पुलिस अगर पकड़ती है,केस करती है तो वह अपराधियों पर नहीं राज्य  सरकार के विरोध में बोलने वालों पर, सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वालों पर. उन्होंने कहा कि राज्य में खान खनिज, बालू पत्थर की लूट मची है और लुटेरों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. क्योंकि सत्ता में बैठे लोग ही लूट में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि महाजानी प्रथा से गरीबों, आदिवासियों को मुक्त कराने की बात करने वाले मुख्यमंत्री आज राज्य के खान खनिज, पत्थर बालू और गरीबों की जमीन लूट कर सबसे बड़े महाजन बन गए.


हेमंत सोरेन पर राज्य को भ्रष्टाचार की गर्त में धकेलने का आरोप

इन्होंने कहा कि खाली पड़ी जमीन को बचाकर रखें नही तो कभी भी सत्ता के दलाल, बिचौलिए उसपर कब्जा कर बैठेंगे. और शिकायत करने पर उल्टा मुकदमा भी दर्ज कर देंगे.
मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार की गर्त में धकेल दिया है. ब्लॉक ,थाना, सचिवालय सभी जगह भ्रष्टाचार है. बिना पैसे का कोई प्रमाणपत्र नही बनता. योजनाएं स्वीकृत नहीं होती. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री अब जनता का काम छोड़कर ठिका टेंडर मैनेज करने में जुटे हैं. बिना चढ़ावे का ट्रांसफर पोस्टिंग नही होता. ऐसे में पदाधिकारियों को लूटने से कौन रोक सकता है.

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं सीएम सोरेन

अपने संबोध में बाबूलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं. और जब इस बात को बोला जाता है तो उनको बुरा लगता है. ईडी का बुलावा आता है तो भाजपा सरकार मोदी सरकार को परेशान करने का आरोप लगाते हैं,बड़े बड़े वकील से करोड़ों रुपया खर्च कर बहस करवाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि तिहाड़ जेल में शिबू सोरेन जी किसकी सरकार में गए थे. आज जिनके साथ सत्ता सुख ले रहे उन्हीं लोगों ने उन्हें जेल भेजा था। कहा कि लुटेरे ज्यादा दिन नहीं बचेंगे. उन्हे जेल जाना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कि योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंच रही है. यह सरकार केंद्र से भेजे गए चावल को भी लूटवा रही है. जबकि पिछली भाजपा सरकार ने पहाड़ों पर पहाड़िया भाई बहनों को राशन पहुंचाने की व्यवस्था बनाई थी. हर घर नल जल योजना भी भ्रष्टाचार की शिकार है. पदाधिकारियों ने कही कही 80प्रतिशत राशि सरकार के खजाने से निकाल ली लेकिन प्रगति शून्य है. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी भ्रष्ट,निकम्मी और विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने केलिए संकल्प दिलाने केलिए यह यात्रा चल रही. 2024 में उन्होंने नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने केलिए भाजपा को जिताने का आह्वान किया. कहा प्रदेश में भी विकास केलिए भाजपा की सरकार बनानी है.

More News