रांची (RANCHI): राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकांश जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते हैं गरीबों की शामत आ गई है. दिहाड़ी मजदूरी करनेवाले, ठेला खोमचेवाले, सड़क पर सब्जियां बेचनेवाले लोगों के जीवन खासा प्रभावित हुआ है. वहीं विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही लोगों को रोजमर्रा के काम करने भी परेशानी हुई.
नदी-नाले और डैम उफान पर
इधर, रांची में लगातार बारिश से नदी-नाले और डैम उफान पर हैं. रांची के गेतलसूद डैम, रुक्का और धुर्वा डैम लबालब भर गए हैं. वहीं भारी बारिश के कारण राज्य के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्कूलों में एहतियात के तौर पर अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं रांची और आसपास के इलाकों में मंगलवार की देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है. इससे रांची के कई इलाकों अपर बाजार, पंडरा के रवि स्टील का इलाका, अरगोड़ा के पिपरटोली, हिंदपीढ़ी, कोकर, डोरंडा सहित कई इलाकों में जल जमाव हो गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
बारिश से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश से फिलहाल नहीं राहत मिलेगी. पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में 83.6 मिमी रिकॉर्ड की गई. वहीं इस दौरान रांची में 10 मिमी रिकॉर्ड की गई. गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 28. जमशेदपुर में 30.4, डालटेनगंज में 32.1, बोकारो में 31.2 और चाईबासा में तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.