गुमला : सड़क हादसे में पूर्व मुखिया की मौत, बेटी गंभीर

Shwet Patra

गुमला (GUMLA) :  गुमला प्रखंड के कुलाबिरा पंचायत की पूर्व मुखिया असमती देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उसकी 9 साल की बेटी प्रतिमा कुमारी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले की जनकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

 बाइक ने मारी थी टक्कर

 जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया असमती देवी अपनी बेटी प्रतिमा कुमारी के साथ कुलाबिरा से एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर गुमला जा रही थी. इसी बीच इनकी बाइक की टक्कर कुलाबिरा और कसीरा के बीच विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात बाइक से हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही बाइक सड़क के बीच गिर पड़ी और पूर्व मुखिया और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां असमती देवी की चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि बच्ची का इलाज चल रहा है.  

 रिपोर्ट : अमित राज, गुमला

 

More News