बोकारो स्टील लिमिटेड में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Shwet Patra

बोकारो (BOKARO): बोकारो स्टील प्लांट ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बड़े धूमधाम से मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया.  इस महत्वपूर्ण समारोह में बोकारो स्टील प्लांट के उच्च पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और वे गणतंत्र दिवस के आदर्शों को मनाने का संकल्प लिया. समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक(एसआरयू) पी के रथ, महाप्रबंधकगण, कमांडेंट (सीआइएसएफ) नितिन कुमार त्यागी, महिला समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी, संयंत्र के अन्य वरीय अधिकारी, बीएसएल द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति योजना के तहत अध्यनरत बिरहोर बच्चे, अन्य गणमान्य अतिथि तथा नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

बी के तिवारी ने किया परेड का निरीक्षण

अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी ने स्टेडियम में राष्ट्र ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस दौरान उनके साथ कमांडेंट (सीआइएसएफ) नितिन कुमार त्यागी भी उपस्थित थे. परेड में सीआइएसएफ और बीएसएल सुरक्षा विभाग के जवान, सीआइएसएफ के अग्निशमन सेवाएं की टुकडी़ और एनसीसी कैडेट्स शामिल थे. अपने संबोधन में बी के तिवारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और सामूहिक प्रयास द्वारा एक बेहतर और उज्जवल भविष्य के निर्माण का संदेश दिया. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बी के तिवारी ने सीआइएसएफ, बीएसएल के सुरक्षा विभाग के 47  कर्मियों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रशस्ति पत्र देकर और 03 कर्मियों को अम्बेडकर अवार्ड तथा 27 कर्मियों को इम्प्लेमेंटर एंड सजेस्टर अवार्ड से सम्मानित किया.

रिनोवेटेड मेकनाईज़ेड लाउंडरी का उद्घाटन 

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक(संकार्य)  बी के तिवारी द्वारा बीजीएच में रिनोवेटेड मेकनाईज़ेड लाउंडरी का उद्घाटन  किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला समिति अध्यक्ष अनिता तिवारी ने स्वावलम्बन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा बीजीएच में मरीजों के बीच फल वितरण भी किया. इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्य भी मौजूद थीं. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने अपने कार्यालय में तथा बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भी एसोसिएशन कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

More News