राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

Shwet Patra

रांची (RANCHI): राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल ने राजभवन में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी बाबा साहेब को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डोरंडा स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब का जीवन, संघर्ष और उनके विचार सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे.

More News