गिरिडीह (RANCHI): गिरिडीह जिला पुलिस ने शुक्रवार को डुमरी थाना क्षेत्र के ससारकों में मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ छापेमारी करते हुए करीब 15 लाख का गांजा नष्ट किया. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.
दो सौ किलो से अधिक गांजा जब्त
एसपी ने बताया कि गांजो महतो, मुरली वर्मा, राजेंद्र वर्मा, गंजेंदर वर्मा समेत कई आरोपितों ने घरों के पीछे गांजे की खेती की थी. छापेमारी में दो आरोपितों को पुलिस दबोच लिया जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे. आरोपितों ने करीब छह सौ किलो का पौधा लगाया था. कुछ दो सौ किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य 15 लाख के करीब बताया जा रहा है. एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस जवानों ने गांजे के सभी पौधों को नष्ट किया और जब्त दो सौ किलो गांजा का सैंपल लेने के बाद जला दिया. यह कार्रवाई तीन घंटे तक चली.