गढ़वा जिले को किया जायेगा अपराधमुक्त: एसपी

Shwet Patra

गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले की पुलिस अधीक्षक के रूप में दीपक कुमार पांडे ने सोमवार को योगदान किया. उन्होंने तत्कालीन एसपी अंजनी कुमार झा से विधिवत  प्रभार लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा भय मुक्त बनाकर विकास में तेजी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा में नक्सली गतिविधि सिमट कर रह गई है, उसके बाद भी नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

महिला और बच्चों को लेकर हो रहे अपराध पर विशेष नज़र

मौके पर एसपी ने कहा कि जिले में महिला और बच्चों के अपराध पर विशेष रूप से नजर रखा जाएगा. एसपी ने कहा कि गढ़वा जिले में बेहतर पुलिसिग  स्थापित की जाएगी ताकि लोग पुलिस के साथ मिलकर बेहतर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बेहतर समाज में स्थापित करते हुए अपराधी तत्व पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि वह किसी भी तरह के समाज में अराजकता नहीं फैला सके. एसपी ने कहा कि पुलिस गढ़वा जिले के लोगों के लिए हर संभव खड़ी है. मौके पर मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित है.

More News