गिरिडीह (GIRIDIH): झारखंड मुक्ति मोर्चा के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए झारखंड विधानसभा ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. उनके इस्तीफे के बाद झारखंड विधानसभा में 31 दिसंबर से पद रिक्त हो गया है.
कांग्रेस पार्टी छोड़ झामुमो में शामिल हुए थे डॉ. सरफराज
विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने वर्ष 2019 में कांग्रेस पार्टी छोड़ झामुमो में शामिल हुए थे. डॉ. अहमद को साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में गांडेय से टिकट नहीं दिया गया था. वे इस बात से नाराज हो गए थे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
विधायक ने किन कारणों से दिया इस्तीफा !
गांडेय विधायक ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है, लेकिन नया साल शुरू होते ही इस महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम से नए राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है.