गुमला : पत्नी की सहेली के साथ छेड़खानी और मारपीत करने के मामले में जेल पहुंचा पती !

Shwet Patra

गुमला (GUMLA) गुमला में एक पति ने बेशर्मी का उदाहरण पेश किया है. अपनी ही सहेली के साथ बीच बाजार छेड़खानी कर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित डूमर पाठ सप्ताहिक हाट में की है. सूचना मिलने पर गुरदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को मिरफ्तार कर लिया.


क्या है मामला

जानकारी के अनुसार सूरज गुप्ता का ससुराल गुरदरी थाना क्षेत्र के चौरापाठ गांव में है. यहां सूरज गुप्ता की पत्नी अंजलि मुंडाईन से मिलने उड़ीसा की रहने वाली उसकी सहेली पहुंची थी. यहां से वे लोग मार्केटिंग करने गुरदरी बाजार गए थे. जहां बिशुनपुर से सूरज आ धमका और पत्नी की सहेली से छेड़छाड़ और मारपीट करने लगा. इसकी शिकायत सहेली ने गुरदरी थाना पुलिस को दी. इसके बाद गुरदरी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल चा चुका है सूरज

मामले के संबंध में थानेदार ने बताया कि सूरज गुप्ता पूर्व में भी दुष्कर्म और चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले सूरज की पत्नी अंजलि ने पुलिस अधीक्षक गुमला को आवेदन देकर दो बच्चे होने के बाद भी शादी नहीं करने और 20 लाख दहेज मांगने के साथ-साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी. इसी बीच शनिवार को सप्ताहिक हाट में पत्नी संग पहुंचे उड़ीसा राउरकेला की सहेली के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने थाना में आवेदन सौंपतो हुए कार्रवाई की गुहार लगाई. इधर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोच और पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

 

रिपोर्ट : अमित राज, गुमला

 

More News