रांची (RANCHI): पत्नी की हत्या के आरोपित हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार को सोमवार को जेल भेज दिया गया. उल्लेखनीय हैै कि रविवार देर शाम लोहसिंघना पुलिस ने रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सोमवार को पुलिस ने पूर्व एसडीओ को कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मेंजेल भेज दिया गया. एसडीओ की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने वारंट जारी किया था. 26 दिसंबर 2024 की सुबह झील परिसर स्थित एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास में उसकी पत्नी अनिता कुमारी गंभीर रूप से आग से झुलस गयी थी. इलाज के लिए तत्काल उसे हजारीबाग के आरोग्यं अस्पताल ले जाया गया. वहां से अनिता कुमारी को बोकारो अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया था. वहीं 28 दिसंबर को रांची स्थित देवकमल अस्पताल में अनिता कुमारी की मौत हो गयी थी.