गढ़वा : पूर्व विधायक के बयान से महिलाओं का गुस्सा भड़का, आक्रोशित महिलाओं ने निकाली विरोध मार्च

Shwet Patra

गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के एक बयान पर महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा है. उनके बयान को महिलाओं ने महिला विरोधी और महिला पर अभद्र टिप्पणी बताते हुए आंदोलन की शुरुआत कर दी है. महिला शक्ति के बैनर तले मंगलवार को काफी संख्या में आक्रोषित महिलाओं ने विरोध मार्च निकाली. इस दौरान पूर्व विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही महिलाओं ने पूर्व विधायक तिवारी की तस्वीर पर कालिख पोत कर चप्पलों से जमकर पिटाई की. रेखा चौबे के नेतृत्व में आयोजित विरोध मार्च टाउन हॉल के मैदान से शुरू होकर चिनियां मोड़, रंका मोड़, मेन रोड होते हुए मझिआंव मोड़ पहुंचा. वहां से पुनः रंका मोड़ पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गई.
       
 पूर्व विधायक की तिवारी को पहनाई चप्पलों की माला

आक्रोश रैली के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने पूर्व विधायक तिवारी की तस्वीर पर चप्पलों का माला पहनाते हुए कालिख पोती. साथ ही चप्पलों से जमकर पिटाई भी की. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक महिलाओं को पैर की जूती समझना छोड़ दें. इस तरह का अभद्र टिप्पनी एवं महिलाओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रेखा चौबे ने कहा कि महिला शक्ति जाग गई है. तिवारी को यह बताना होगा कि वह महिला कौन है जिसके बारे में उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया है. वे 24 घंटे के अंदर नाम बताएं या सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे. अन्यथा महिलाएं उनके आवास का घेराव करेंगी, कैंडल मार्च निकलेंगी, इसकी शिकायत महिला आयोग में भी की जाएगी. इसके बाद आंदोलन और उग्र होगा. यह अपमान सिर्फ गढ़वा की महिलाओं का नहीं पूरे राज्य और पूरे देश की महिलाओं के साथ-साथ समस्त नारी जाति का अपमान है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दीपमाला ने कहा कि सत्येंद्र तिवारी ने किसी महिला का नाम लिए बगैर अभद्र टिप्पनी की है. इसका मतलब है कि उन्होंने समस्त महिला जाति को गाली दिया है. महिला का अपमान पूरे सृष्टि का अपमान है. इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. आने वाले चुनाव में सभी महिलाएं मिलकर उन्हें इतनी दूर फेंक देंगे कि उन्हें गढ़वा-पलामू का नाम याद भी नहीं रहेगा. 

आक्रोश मार्च के दौरान अस्त व्यस्त हुआ गढ़वा 

महिला शक्ति के बैनर तले आयोजित आक्रोश मार्च के दौरान पूरा शहर व्यस्त हो गया. जुलूस में महिलाओं की अत्यधिक भीड़ थी. इस कारण चिनियां मोड़ से मंझिआव मोड़ तक पूरे शहर में जाम लगा रह.


मौके पर मौजूद रही यह महिलाएं

मौके पर मुख्य रूप से चंदा देवी, अराधना सिंह, सोनी देवी, रेखा पाठक, अमोला देवी, राखी विश्वकर्मा, संगीता देवी, किरण देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, सुषमा देवी, रजनीगंधा, चंद्रवती देवी, मंजू देवी, ममता देवी, चांदनी देवी, शांति देवी, निर्मला देवी, वंदना देवी, वृंदा देवी, फातमा, सुचिता, उर्मिला, फेकनी कुंवर सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

More News