पलामू में किराना गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, पांच लाख का नुकसान

Shwet Patra

पलामू (PALAMU): पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के शिवाला रोड से सटे शास्त्री नगर में स्थित किराना गोदाम में गुरुवार को शॉट सर्किट से आग लग गई. आग से कई तरह के किराना सामान जलकर नष्ट हो गया. इससे करीब पांच लाख का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. 

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां ने मिलकर बुझाया आग


घटना सुबह सात बजे की बताई गई है. शॉर्ट सर्किट से गोदाम के अंदर आग लगने के कारण बाहर में केवल धुआं उठते नजर आया. बाहर से पता नहीं चल रहा था कि अंदर भयंकर आग लगी है. आसपास के लोगों ने गोदाम से धुंआ निकलते देखकर मकान और गोदाम मालिक को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद टीओपी वन के प्रभारी सुधीर दुबे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सूचना के बाद एक-एक कर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी गई.

सभी तरह के किराना सामान जलकर हुए नष्ट 

गोदाम प्रदीप अग्रवाल का था और सियाराम प्रसाद के मकान में स्थित था. नीचे के फ्लोर में गोदाम था और इसमें ही सारे किराने के सामान रखे हुए थे. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि आग से सभी तरह के किराना सामान जलकर नष्ट हो गए हैं. करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी दुकान बाजार एरिया में है जबकि घर शास्त्री नगर में है और घर से गोदाम सटा हुआ है.

More News